
प्रयागराज, 07 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ Police टीम ने गंगा विहार कालोनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में छापा मारकर शुक्रवार को विभिन्न कम्पनियों के कूटरचित रैपर व पैक शुदा नकली देशी घी, तेल नमक, टूथपेस्ट आदि लगभग 30 लाख रुपये का सामान बरामद किया। Police टीम ने एक आरोपित को मौके से Arrested किया और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि Arrested आरोपित फाफामऊ के ही पुरानी गली निवासी पंकज केसरवानी पुत्र स्वर्गीय छेदीलाल को Arrested किया। Police टीम ने उसके खिलाफ फाफामऊ थाने में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3), 340(2),274 Indian Judicial Code व 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया है। इसके साथ ही उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Arrested पंकज केसरवानी से की गई पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पंकज केसरवानी तथा गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चंद्र केसरवानी पुत्रगण रामबाबू निवासी लहटी बाजार थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज मिलकर ब्रांडेड कम्पनी के रैपर का इस्तेमाल कर उसमें नकली, सस्ता व मिलावटी सामान एवं माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित करते थे।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

