
प्रयागराज, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले की गंगानगर की एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त Police टीम ने शनिवार को दीपावली के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के तहत फूलपुर कस्बे में पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध पटाखा, शोरा एवं बारूद बरामद किया है। बरामद किए गए पटाखे का वजह लगभग 552.4 किलोग्राम है।
सहायक Police आयुक्त फूलपुर विवेक यादव ने बताया कि अवैध पटाखा के भाण्डारण मामले में फूलपुर थाना इस्माइलगंज कस्बा निवासी वसीम अहमद पुत्र स्वर्गीय शमीम है। Police टीम ने इसके कब्जे से 29 बोरी व कार्टून में कुल 552.4 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी एवं पटाखा, शोरा व बारूद एवं 3 देशी बम बरामद किया है।
एसीपी ने बताया कि उक्त Arrested ी एवं बरामदगी के आधार पर थाना फूलपुर में आरोपित वसीम अहमद के खिलाफ धारा-288 Indian Judicial Code , 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम व धारा-4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। Arrested आरोपित ने पूछताछ करने पर बताया कि आगामी दीपावली त्यौहार की दृष्टिगत उसने किराये का कमरा लेकर अवैध पटाखे/आतिशबाजी सस्ते दाम पर खरीद कर भण्डारण किया जा रहा था, जिसे चोरी छिपे बेचा जाता था और बेच कर प्राप्त रूपयों से अपना खर्च व शौक पूरा किया जाता था।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

