पतली कूहल में 498 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

चरस के

कुल्लू, 19 नवंबर (Crimes Of India) । थाना पतली कूहल के अंतर्गत Police द्वारा एक युवक के कब्जे से चरस बरामद की गई है। नशा तस्करी का मामला उस दौरान सामने आया जब Police थाना पतलीकुल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान 15 मील क्षेत्र में पुल के साथ स्थित रेन शैल्टर के समीप एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 498 ग्राम चरस बरामद की गई। Police अधीक्षक मदन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मनोज कुमार (23) पुत्र अमर चन्द, निवासी गांव फलटनाला, डाकघर बजौरा, तहसील भुन्तर, जिला कुल्लू (हि.प्र.) के रूप में हुई है।

इस संबंध में आरोपी मनोज कुमार के विरुद्ध Police थाना पतलीकुल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।

—————

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/servant-who-stole-rs-1-5-crore-arrested-along-with-his-five-associates/"class="relpost-block-single" >

1.5 करोड़ की चोरी करने वाला नौकर अपने पांच साथियों सहित Arrested

सगे भाई की गैर-इरादतन Murder के दाेषी को 10 साल की सजा

नाबालिग से Rape , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next