पालमपुर में चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत बीती देर रात्रि पालमपुर Police की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ Arrested किया है। आरोपी की पहचान विशाल कुमार पुत्र स्व प्रीतम चन्द निवासी गांव, डाकघर व तहसील बैजनाथ उम्र 31 साल के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से Police ने 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिस पर उपरोक्त आरोपी को मौके पर ही Arrested कर लिया गया तथा इसके विरुद्ध Police थाना पालमपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज्ज किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और निरंतर Police की निगरानी में था। बीती रात को जब उक्त आरोपी नशे की खेप लेकर आ रहा था तो उस समय पालमपुर Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त नियामानुसार कार्यवाही करते हुए होटल विला कैमिला के समीप इसे रंगे हाथों काबू किया तथा इसके कब्जे से 6.97 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-who-demanded-extortion-at-gunpoint-in-land-dispute-arrested/"class="relpost-block-single" >

जमीनी विवाद में पिस्टल के बल पर रंगदारी मांगने वाला अभियुक्त Arrested

जेल के बाथरूम में मिला मोबाइल फोन

प्रेमी के उत्पीड़न से बीपीओ कर्मी युवती ने की थी आत्मMurder , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next