
प्रयागराज, 08 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले के सोरांव थाने की Police टीम ने लहटी बाजार में स्थित एक गोदाम से नकली देशी घी, नमक, डिटर्जेंट पाउडर और पैकिजिंग एवं सामान बनाने की मशीन बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये है। Police टीम ने इस अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति को Arrested किया है। यह जानकारी शनिवार को Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित सोरांव थाना क्षेत्र के लहटी बाजार निवासी रामबाबू केसरवानी पुत्र स्वर्गीय राजाराम केसरवानी है। इसके खिलाफ सोरांव थाने में धारा 318(4), 319(2), 338, 336(3),340(2), 274 Indian Judicial Code व 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई किया। यह कार्रवाई Police आयुक्त प्रयागराज के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पूछताछ के दौरान Arrested रामबाबू केसरवानी बताया कि वह अपने साथी गोपाल चन्द्र केसरवानी व मुकेश चन्द्र केसरवानी पुत्र रामबाबू के साथ मिलकर ब्राण्डेड कम्पनी के रैपर का प्रयोग करके नकली, सस्ता व मिलावटी सामान एवं माल मिलाकर जनता को भ्रम में डालकर अधिक दामों में बेचकर भारी मुनाफा अर्जित कर रहे थे।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

