डेढ़ किलो ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

Arrested

सिलीगुड़ी, 23 नवंबर (Crimes Of India) । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भक्तिनगर थाने की Police की संयुक्त अभियान चलाकर डेढ़ किलो ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को Arrested किया है। Arrested युवक का नाम दीनबंधु बर्मन (27) है।

Police के अनुसार, एसओजी और भक्तिनगर थाने की Police ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना पर नेशनल हाइवे-10 स्थित इंदिरा गांधी मैदान के पास अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध एक बाइक को रोककर तलाशी ली गई। बाद में आरोपित के पीठ पर लटके बैग से Police को दो पैकेट से डेढ़ किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित को NDPS ACT के तहत Arrested कर लिया। जब्त ब्राउन शुगर का अनुमानित बाजार मूल्य 15 लाख रुपये आंकी गई है। Police ने दीनबंधु बर्मन को दबोच लिया और तस्करी में इस्तेमाल की गई हाई-स्पीड बाइक को भी जब्त कर लिया है। Police पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-engaged-in-investigation-into-the-death-of-a-software-engineer-after-falling-from-the-31st-floor-of-the-society/"class="relpost-block-single" >

सोसायटी के 31वें मंजिल से गिरकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, जांच में जूटी Police

प्रयागराज: महिला से मंगलसूत्र छिनैती मामले में दो युवक Arrested

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में युवक की निर्दयतापूर्वक Murder

Leave a Comment

Read Next