जींद में 14 किलाे गांजा समेत एक काबू

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मादक पदार्थों व नशा तस्करी के खिलाफ Police लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सीआईए-वन ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सफीदों गेट निवासी रवि को 14 किलो 600 ग्राम गांजा पत्ती सहित काबू किया है। Police रवि से पूछताछ कर रही है।

शुक्रवार को जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज मनीष ने बताया कि सीआईए सरकारी गाड़ी सहित गश्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक युवक सोमनाथ मंदिर के पीछे गली में प्लास्टिक के कट्टे में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से खड़ा है।

सूचना टीम द्वारा तुरंत बताए गए स्थान पर छापेमारी की और युवक को काबू कर लिया। Police ने उसके पास मौजूद कट्टे की तलाशी ली तो उसमें गांजा पत्ती बरामद हुई। जोकि कुल 14 किलो 600 ग्राम मिली। Police ने रवि के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि Police द्वारा नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। समाज में नशा फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा। जिले में नशा माफिया के खिलाफ Police की कड़ी कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-members-of-the-gang-who-blackmailed-builders-and-entrepreneurs-arrested/"class="relpost-block-single" >

बिल्डरों और उद्यमियों काे ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्य Arrested

वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की Murder , तीन Arrested

युवक की आत्मMurder मामले में बाप बेटी Arrested

Leave a Comment

Read Next