तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से एक की मौत

गुवाहाटी, 23 नवंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में तेज रफ्तार बाइक द्वारा ठोकर मार जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। Police ने रविवार को बताया कि तेज रफ्तार बाइक द्वारा मालीगांव के बड़ीपार इलाके में ठोकर मार दिए जाने से उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक इतना स्पीड था कि मृतक सड़क पर बहुत दूर जाकर गिरा। मृतक की पहचान मंटू दास के रूप में की गई है।

घटना के बाद मौके से बाइक चालक बाइक सहित फरार होने में सफल रहा । Police सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक और चालक की तलाश कर रही है। बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगे होने के कारण Police को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Police शव को अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड Hospital भेज दिया है। Police इस संबंध में दुर्घटना का एक प्राथमिककी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next