ज्योतिष के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में ठगी का आरोपित

डूंगरपुर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के चितरी थाना Police ने ऑपरेशन साइबर हंट के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। Police ने ज्योतिष के नाम पर देशभर में जनता से सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को Arrested किया है। ठग ने 200 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाते हुए 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया था। आरोपित पिछले दो साल से सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। फिलहाल, Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।

जिला Police अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ जिलेभर में ऑपरेशन साइबर हंट चलाया जा रहा है। इसी के तहत चितरी Police को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ज्योतिष विद्या और भविष्यवाणी के नाम पर लोगों से ठगी करता है। इसी बीच, बांसवाड़ा निवासी निलेश पुत्र चांदमल जैन ने चितरी थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। निलेश ने अपनी शिकायत में बताया कि एक साल पहले उसके निजी जीवन में कुछ समस्या आ रही थी। इसी दौरान इंस्टाग्राम आईडी चलाते हुए शिव कृपा ज्योतिष संस्थान द्वारा पोस्ट की गई स्टोरी रील को दिखा जिसमें जीवन एवं पारिवारिक समस्याओं के निवारण हेतु जन्म कुंडली का विश्लेषण कर उचित निवारण के उपाय बताए जाने की बात कही जा रही थी, जिस पर विश्वास करते हुए उक्त आईडी पर संपर्क किया तथा अपनी जन्म कुंडली विश्लेषण के लिए ऑनलाइन फीस का भुगतान कर दिया। जिसका स्क्रीनशॉट व अपना नाम, जन्म दिनांक, जन्म समय, स्थान आदि इंस्टाग्राम आईडी पर भेजा। इसके बाद प्रार्थी को 7 दिन की वेटिंग के बारे में बताया, प्रार्थी ने 7 दिन बाद कुंडली के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं दिया तथा 15 दिन बाद पुनः संपर्क करने की बात की जिस पर प्रार्थी ने थक हारकर जन्म कुंडली विश्लेषण के लिए भुगतान की गई राशि लौटाने को कहा तो आरोपित ने प्रार्थी की इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कर दिया, जिस पर प्रार्थी को ठगी का एहसास हुआ।

Police ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की तथा शिव कृपा ज्योतिष संस्थान से आईडी चलाने वाले चितरी निवासी कीर्तन लोहार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसमें कीर्तन लोहार ने देशभर में 200 से अधिक लोगों से ज्योतिष के नाम से दो करोड़ से अधिक की ठगी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर Police ने आरोपित कीर्तन लोहार को Arrested किया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आरोपित दो वर्ष पहले सोशल मीडिया के नाम से आईडी बनाकर ठगी कर रहा है तथा उसकी आईडी पर 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स भी है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

—————

(Crimes Of India) / संतोष

Leave a Comment

Read Next