मस्जिद की लीज रेंट जमा कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

मस्जिद की लीज रेंट जमा कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला Arrested

गौतमबुद्ध नगर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना बीटा-दो Police ने मस्जिद के 12.38 लाख रुपये लीज रेंट को जमा करने में धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को Arrested किया है। इस घटना में शामिल 8 आरोपित फरार है। आरोपितों ने पूरा लीज रेंट जमा करने की जगह केवल 8 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट जमा किया और चालान फार्म पर 12.38 लाख रुपयये लिखकर मस्जिद के कार्यालय में जमा कर दिया। कंप्लीशन नहीं मिलने पर कमेटी के लोगों ने पता किया तो पता चला कि 12.38 लाख की जगह अब लीज रेंट ब्याज सहित बढ़कर 42 लाख हो गया है। इसके बाद धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण में तैनात रहे एक निरीक्षक काजिम खान ने 5 अक्टूबर को 9 लोगों के खिलाफ Trial दर्ज करवाया था। उनका आरोप है कि प्राधिकार ने वर्ष 2011 में नॉलेज पार्क-वन में मस्जिद की जमीन का आवंटन किया था, जो ग्रेटर नोएडा मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के नाम हुआ। आवंटन का पैसा जमा कर दिया गया। लीज रेंट भी जमा किया गया। मस्जिद बनकर तैयार है। अब प्राधिकरण से कंप्लीशन सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसका पता किया तो पता चला कि लीज रेंट के 12.38 लाख रुपया जमा करने थे, तो सभी ने चंदा एकत्र कर समिति के पदाधिकारी को पैसा दिया। आरोप है कि आरोपितों ने तब अपने अकाउंट से 8 हजार रुपये का डीडी बनाकर प्राधिकरण में जमा कर दिया। वहां से मिले चालान फॉर्म 12.38 लाख रुपये अंकित कर मस्जिद के कार्यालय में जमा कर दिया और कहा कि लीज रेंट जमा हो गया है। आरोपितों ने लाखों रुपये हड़प लिया। आरोप है कि लीज रेंट जमा नहीं करने के कारण ब्याज सहित 42 लाख रुपये बकाया हो गया है। उन्होंने बताया कि Police ने जांच के दौरान बीती रात को दिल्ली के बली मरान में रहने वाले सैयद नावेद फैसल उर्फ बॉबी को Arrested कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में आठ लोग और शामिल हैं। Police उनकी तलाश कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next