
कानपुर, 19 नवम्बर (Crimes Of India) । कांग्रेसी नेता संदीप शुक्ला को फर्जी Rape के मामले में फंसाकर रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे Historysheeter पप्पू स्मार्ट के बेटे जैन कालिया को Police ने राजधानी दिल्ली से Arrested किया है। पीड़ित ने चर्चित अधिवक्ता अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट, जैन कालिया समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद Trial दर्ज कराया था।
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित काज़ीखेड़ा के रहने वाले संदीप शुक्ला ने बीती नौ अगस्त को कोतवाली थाने में Trial दर्ज कराते हुए बताया था कि जाजमऊ स्थित राजा ययाति के ऐतिहासिक किले में Historysheeter पप्पू स्मार्ट और उसके गुर्गे अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। इसी से खुन्नस खाकर अखिलेश दुबे, पप्पू स्मार्ट, मोहम्मद शोएब, आमिर बिच्छू, फराज, जैन कालिया, रामेंद्र उर्फ गुड्डू, अमित यादव, हर्षित यादव और मीनेश यादव समेत दस लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कराया था। आगे पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें इन सभी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी।
सहायक Police आयुक्त ने बताया कि मामले में फरार चल रहे आरोपित जैन कालिया को सर्विलांस टीम ने राजधानी दिल्ली के द्वारिकापुरी से Arrested कर जेल भेज दिया गया है।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

