ऑपरेशन कालनेमि : बांग्लादेशी नागरिक के साथ एक महिला गिरफ्तार

बांग्लादेशी नागरिक और Arrested  महिला।

-बांग्लादेशी नागरिक के फर्जी पहचान पत्र बनवाकर पत्नी के रूप में रह रही त्यूनी निवासी महिला भी Arrested

-फेसबुक के माध्यम से बाग्ंलादेशी नागरिक त्यूनी निवासी महिला के आया था संपर्क में

देहरादून, 21 नवंबर (Crimes Of India) । मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन कॉलनेमि अभियान के तहत देहरादून में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी को Police ने Arrested किया है। Police ने उसकी पत्नी बन कर रही स्थानीय एक महिला को भी

Arrested किया है।

थाना नेहरू कॉलोनी और एलआईयू देहरादून को 20 नवंबर को अवैध रूप से बार्डर क्रास कर भारत में आकर रह रहे एक बांग्लादेशी पुरूष के नेहरु कोलोनी क्षेत्र में एक महिला के साथ रहने की सूचना मिली थी। इस आधार पर Police ने दोनों संदिग्ध महिला व पुरूष को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हिरासत में व्यक्ति ने अपना असली नाम ममून हसन पुत्र मौ. अली यासीन निवासी मूल पता आनंदोवास थाना मुजीबनगर जिला मेहरपुर बांग्लादेश बताया। महिला ने अपना नाम रीना चौहान पुत्री विश्वजीत सिंह निवासी ट्यूटार पोस्ट बिरनाद तहसील त्यूणी जनपद देहरादून बताया।

Police के अनुसार पूछताछ में आरोपित रीना ने बताया कि वह वर्तमान में ममून हसन के साथ अलकनंदा इन्क्लेव नेहरू कालोनी में किराये पर रह रही है और ममून हसन के भारत के फर्जी प्रमाण पत्र अपने पूर्व पति सचिन चौहान के नाम पर बनाए हैं। वर्तमान में वह ममून हसन (सचिन चौहान) के साथ पति—पत्नी के रूप में रह रहे हैं। उसने बताया कि उनकी मित्रता फेसबुक के जरिए हुई थी।

Police ने दोनों के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में केस दर्ज किया है। Police ने दोनों के पास से फर्जी पहचान पत्र व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फर्जी पहचान पत्र बनवाने में सहायता करने वाले भी Police के रडार पर हैं।

(Crimes Of India) / राजेश कुमार

Leave a Comment

Read Next