कोटा में ऑपरेशन शिकंजा : ₹1-1 लाख के इनामी दो टॉप 10 मोस्ट वांटेड गिरफ्तार

कोटा में ऑपरेशन शिकंजा : ₹1-1 लाख के इनामी दो टॉप 10 मोस्ट वांटेड Arrested

काेटा, 6 नवंबर (Crimes Of India) । कोटा शहर Police ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए शहर में एक बड़े आपराधिक योजना को विफल कर दिया है। मकबरा थाना टीम ने राजस्थान के टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल दो कुख्यात बदमाशों अजय सिंह हाडा उर्फ अज्जू और महेश झांझोट को अवैध हथियारों के साथ Arrested किया है। ये दोनों Criminal कोटा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

कोटा एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ये दोनों कुख्यात Criminal थाना आरके पुरम के चर्चित रणवीर चौधरी Murder कांड के मुख्य वांछित हैं और घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे।

Police मुख्यालय जयपुर, महानिरीक्षक Police कोटा रेंज राजेंद्र प्रसाद गोयल और जिला Police अधीक्षक कोटा तेजस्वनी गौतम द्वारा इनकी Arrested ी पर अलग-अलग इनाम घोषित किए गए थे, जिनकी कुल राशि ₹1-1 लाख रुपये है। पकड़े गए दोनों आरोपी कुख्यात शिवराज गेंग के सक्रिय सदस्य हैं।

एसपी गौतम के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सीओ वृत्त तृतीय राजेश टेलर और थानाधिकारी लईक अहमद के नेतृत्व में मकबरा थाना टीम ने 6 नवंबर को आकस्मिक चेकिंग के दौरान इन दोनों संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी में इनके पास से एक पिस्टल और 5 ज़िन्दा कारतूस बरामद किए गए।

एसपी गौतम ने बताया कि अजय सिंह हाडा (38) निवासी गुमानपुरा और महेश झांझोट (36) निवासी नई साबरमती कॉलोनी लाडपुरा, दोनों ही संगठित अपराधों में संलिप्त रहे हैं। इन पर भीलवाड़ा के थाना बिगोद (डकैती की योजना बनाने के मामले में वांछित) सहित कोटा के विभिन्न थानों में Murder , Murder के प्रयास, डकैती की तैयारी और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। Police अब इन अपराधियों पर संगठित अपराधों से संबंधित नए आपराधिक कानूनों की धाराओं के तहत भी शिकंजा कस रही है।

जिला Police ने विगत एक माह के भीतर अवैध हथियारों के विरुद्ध यह तीसरी बड़ी कार्यवाही की है। आईजी राजेन्द्र प्रसाद गौयल ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए मकबरा थाना टीम की सराहना की है। कोटा Police ने स्पष्ट किया है कि अपराधों की रोकथाम के लिए जिला Police सदैव तत्पर है और अपराधियों पर लगातार चौकन्ना रहकर शिकंजा कसा जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / राजीव

Leave a Comment

Read Next