ऑपरेशन ट्रैकडाउन: लाखों रुपयों के 47 किलोग्राम चूरापोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार

पकड़ा गया चूरापोस्त तस्कर।

-राजस्थान के जोधपर से लेकर आया था चूरापोस्त, रानियां व पास के क्षेत्र में सप्लाई किया जाना था

सिरसा, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Police ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के चोपटा क्षेत्र से लाखों रुपये के करीब 47 किलोग्राम चूरापोस्त सहित एक तस्कर को Arrested किया है।

सिरसा के Police अधीक्षक दीपक सहारण ने बुधवार को बताया कि चोपटा Police की एक टीम नाकाबंदी के दौरान गांव घुसाईआना से गोगामेड़ी रोड पर मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान Police टीम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान गोगामेड़ी राजस्थान की तरफ से एक स्वीफ्ट गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी सवार युवक सामने Police पार्टी को देखकर अचानक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर Police पार्टी ने गाड़ी सवार युवक को काबू कर वापस मोडक़र भगाने का कारण पूछा तो कार सवार युवक कोई संतोष जनक जवाब नही दे पाया । Police अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि Police पार्टी ने शक के आधार पर गाड़ी की डिग्गी खोलकर चेक किया तो गाड़ी की डिग्गी से तीन कट्टे प्लास्टिक के भरे हुए मिले। Police ने कट्टों को खोलकर तलाशी ली तो उनमें से लाखों रुपए का करीब 47 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ।

Police अधीक्षक ने बताया कि Arrested किए गए आरोपित की पहचान बलजीत सिंह उर्फ भाटी पुत्र प्रताप सिहं निवासी गांव घुसाईआना थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि Arrested किए गए आरोपित के खिलाफ नाथूसरी चौपटा थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । Police अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चूरापोस्त राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से लेकर आया था और उसे रानियां व उसके आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । Police अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी अति आवश्यक है,ताकि नशे के खिलाफ महा अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेवारी लेगा तथा न तो वह खुद नशा करेगा और न ही अपने आस-पास नशा बिकने देगा,तो निश्चित रुप से समाज नशा मुक्त होगा।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Leave a Comment

Read Next