चोरी के शक में पकड़े गए तीन बेगुनाह लोगों को छोड़ने के नाम पर मांगे रूपये, चौकी इंजार्ज निलम्बित

कांवड़ यात्रा को लेकर जानकारी देते वरिष्ठ Police  अधीक्षक सतपाल अंतिल।

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में पीतल कारोबारी की फर्म में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को चोरी के शक में थाना क्षेत्र की मंडी चौक चौकी इंचार्ज ने हिरासत लेकर तीनों की पिटाई की। बाद में छोड़ने के नाम पर तीनों से रूपये मांगे। Police की हिरासत से बाहर आए तीनों लोग गुरुवार को वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल के कार्यालय में हाजिर होकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने तीनों की बात सुनी और आज शाम चौकी इंचार्ज राजकिशोर को तलब कर निलंबित कर दिया। एसएसपी ने सदर कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी को भी फटकार लगाई।

मंडी चौक निवासी पीतल कारोबारी विशेष अरोड़ा की फर्म में मूंढापांडे निवासी अनीस, रोहताश व एमडीए निवासी हिमांशु काम करते हैं। बताया कि पीतल कारोबारी की फर्म से कुछ सामान गायब हो गया। कारोबारी ने तीनों पर चोरी करने का शक जाहिर करते हुए मंडी चौक चौकी इंचार्ज राजकिशोर को 17 नवंबर को शिकायती पत्र दिया। चौकी इंचार्ज ने उसी दिन तीनों को फोन करके चौकी बुला लिया। आरोप है कि चौकी के अंदर तीनों को बैठाकर पूछताछ करने के नाम पर पीटा। जब उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार नहीं की तो छोड़ने के नाम पर रुपये मांगे। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने रात में ही तीनों को छोड़ दिया।

गुरुवार को तीनों एसएसपी सतपाल अंतिल के पास कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने अपनी आपबीती बताई। यह सुनकर एसएसपी भड़क गए। उन्होंने सीओ सुनीता दहिया, इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज राजकिशोर को अपने कार्यालय में तलब कर लिया। तीनों का Police से आमना-सामना कराया। एसएसपी ने पहले सीओ से पूछा तो सीओ ने कोई भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर का नंबर आया तो उन्होंने भी इस प्रकरण में जानकारी होने से इन्कार किया। जिस पर एसएसपी ने दोनों की फटकार लगाई। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि मामले में मंडी चौक Police चौकी के प्रभारी राजकिशोर को निलंबित कर दिया गया है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next