


औरैया, 04 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के याकूबपुर Police चौकी में सोमवार की शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब पानीपूरी खाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई और चौकी परिसर के अंदर ही लाठी-डंडे चल गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक औरों गांव निवासी नीरज बाजपेई अपने रिश्तेदार के साथ याकूबपुर बाजार में चाट विक्रेता श्यामसुंदर सक्सेना के ठेले पर पानीपूरी खाने गया था। पानीपूरी की संख्या को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि नीरज ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और उसका सामान सड़क पर फेंक दिया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत कराया और दोनों पक्षों को समझाने के लिए Police चौकी ले गए। लेकिन चौकी पर Police कर्मी मौजूद न होने के कारण वहां भी दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। घटना के दौरान करीब दो दर्जन लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय चौकी में कोई Police कर्मी नहीं था।
Police क्षेत्राधिकारी बिधूना पी. पुनीत मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो याकूबपुर चौकी क्षेत्र का ही है। दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। Police यह भी जांच कर रही है कि उस समय चौकी पर Police कर्मी अनुपस्थित क्यों थे।
—————
(Crimes Of India) कुमार

