परवाणू पुलिस ने 18 वर्षीय युवक से 238 ग्राम चरस की बरामद

चरस बरामद

सोलन, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Police थाना परवाणू की एक टीम थाना परवाणू के क्षेत्र में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मंगलवार शाम को मौजूद थी, जिसे गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक अजय नाम का एक व्यक्ति पंचायत घर टकसाल के समीप एक मकान में किराये के कमरा में रह रहा है जो वहां से मादक पदार्थ चरस आदि बेचने का धंधा करता है । मौजूदा समय में व्यक्ति ने अपने कमरे में बेचने के लिए भारी मात्रा में चरस छिपाकर रखा है I

इस सूचना पर Police टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए किराये के कमरे में दबिश दी और कमरे में मौजूद 18 वर्षीय एक युवक अजय पुत्र लायक राम निवासी गाँव कुण्डी डाकखाना थरोच तहसील नेरवा जिला शिमला के कब्जे से 238 ग्राम चरस बरामद हुई ।

Police अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को Arrested कर लिया गया है । आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर जांच की गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी परवाणू में कम्पनी में काम करता है तथा गाँव टकसाल में किराये के कमरा में रहता है I Arrested आरोपी को बुधवार को माननीय नयायालय में पेश किया जा रहा है I Arrested आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड के पड़ताल की जा रही है I

—————

(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

Leave a Comment

Read Next