अमृत भारत ट्रेन में यात्री ने पेंट्री वेंडर काे पीटा , आरोपित हिरासत में

Y
H
J

-आराेपित यात्री हिरासत में लिया गया

– मेडिकल इमरजेंसी के लिए ट्रेन रोकी गई

इटावा, 21 नवंबर (Crimes Of India) । नई दिल्ली से पटना जा रही ट्रेन संख्या 22362 अमृत भारत एक्सप्रेस में गुरुवार देर रात बिना टिकट सफर कर यात्री और पेंट्रीकार वेंडर के बीच विवाद हो गया देखते ही यह विवाद मारपीट में बदल गया। यात्री के हमले में वेंडर घायल हो गया । कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोक कर यात्री को हिरासत में ले लिया गया और वेंडर को भी उपचार के लिए उतारा गया।

घायल वेंडर अजय ने बताया कि गाजियाबाद स्टेशन क्रॉस करते ही जब D5 कोच ने खाना लेकर पहुंचा तो उसमें सवार यात्री नरेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नगला फ़तेला सासनी हाथरस ने मुझसे खाने का दाम पूछा मैने इसे 80 रुपए बताए इसने बोला पचास रुपए में दे दो मैंने मना किया जिस पर यह गाली गलौच करने लगा विरोध करने पर वजनी चीज मेरे सिर पर मार दी जिससे मेरे सिर में खून निकलने लगा। घटना की जानकारी अपने मैनेजर को सूचना दी और इसके बाद मुझे उपचार के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है।

उधर आरोपित युवक नरेंद्र सिंह ने बताया कि मै गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से अलीगढ़ जाने के लिए ट्रेन में बैठ गया मेरे पास टिकट नहीं है, मुझे भी पता है कि यह ट्रेन अलीगढ़ में नहीं रुकती है। वेंडर शराब के नशे में था और बिना वजह के मुझे पेंट्री के लोगो ने मारा है। स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीणा ने बताया कि गुरुवार देर रात कंट्रोल रूम की सूचना पर अमृत भारत ट्रेन को मेडिकल इमरजेंसी के लिए इटावा रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया था। इसमें घायल पेंट्री वेंडर को उपचार के लिए उतारा गया है और बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री को आरपीएफ Police ने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि करीब बीस मिनट बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/major-fire-in-himachal-tourism-hotel-in-dharamshala-huge-loss/"class="relpost-block-single" >

धर्मशाला में हिमाचल टूरिज्म के होटल में भीषण आग, भारी नुकसान

बैंक कर्मी ने युवती की obscene फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

दिल्ली से दो लाख रुपये में आई दुल्हन निकली लुटेरी, लाखों के जेवर -नगदी लेकर फरार

Leave a Comment

Read Next