रोहड़ू में 88 ग्राम अफीम सहित व्यक्ति गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Police की विशेष टीम ने शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 88 ग्राम अफीम के साथ Arrested किया है। यह मामला थाना रोहड़ू में एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। कार्रवाई हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, डिटेक्शन सेल रोहड़ू, की ओर से दी गई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

Police को गुप्त सूचना मिली कि हिमत सिंह (46) निवासी डोडरा-क्वार अवैध रूप से चिट्टा व नशा बेच रहा है। सूचना के बाद Police टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 88 ग्राम अफीम बरामद की गई। मौके पर ही आरोपी को Arrested कर लिया गया।

Police ने बताया कि मामले की आगे की जांच थाना रोहड़ू के अन्वेषण अधिकारी एसआई राजीव जोशी द्वारा की जा रही है। Police ने कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/controversy-statue-on-idol-immersion-after-the-intervention-of-the-blockpoolis/"class="relpost-block-single" >

मूर्ति विसर्जन पर विवाद, प्रतिमा खंडित,Police के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, विसर्जन हुआ

अवैध जुआ खेल में शामिल दो Arrested

एसओजी का शिकंजा: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक में एक और अभ्यर्थी Arrested

Leave a Comment

Read Next