छात्रा से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल फोटो, चार युवकाें पर केस दर्ज

दंपती को इंस्टाग्राम पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज व फोटो भेजने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद, 04 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली 12 वीं की छात्रा से चार युवकों ने छेड़छाड़ की। पीड़िता का आरोप है कि आरोपितों ने उसके फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर चारों आरोपित युवकों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही Arrested कर लिया जाएगा।

थाना Police को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है। कॉलेज आते-जाते समय आरोपित उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने उसकी फोटो खींच ली। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने 31 अक्टूबर को आपत्तिजनक बातें लिखकर फाेटाे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर डिडौरा गांव निवासी सद्दाम, आलम, अजहर और अमरजीत के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next