पिकअप ने पुलिस पीआरवी गाड़ी काे मारी टक्कर, सिपाही घायल

H
H

टक्कर मारने वाला वाहन चालक Arrested

इटावा, 14 नवंबर (Crimes Of India) । उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह पेट्रोलिंग कर रही 112 नम्बर की Police पीआरवी गाड़ी में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में पीआरवी गाड़ी में सवार एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान सड़क से निकल रहे क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों की मदद से घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला Hospital पहुंचाया।

क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के अध्यक्ष विकास भदौरिया उर्फ कुन्नू ने बताया कि वह आज सुबह थाना बढ़पुरा क्षेत्र से होते हुए पछायगांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसी दौरान सड़क पर Police की 112 नंबर की पीआरवी गाड़ी को तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी । जिसमें Police का सिपाही रामगोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हाेंने घायल काे अपनी गाड़ी से जिला Hospital में भर्ती कराया ।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत 112 नंबर की पीआरवी गाड़ी पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार मैक्स पिकअप गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी है। हादसे में पीआरवी सवार सिपाही रामगोपाल घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। मैक्स पिकअप को Police ने पकड़ लिया है, उसके चालक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next