
जोधपुर, 26 नवम्बर (Crimes Of India) । कमिश्ररेट में हुए सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इसमें एक खान मालिक बताया जाता है। Police ने शवों को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।
राजीव गांधी नगर Police के अनुसार सूरसागर स्थित नई रकासनी एसबीआई बैंक रोड पर रहने वाला 52 साल का प्रहलाद सिंह पुत्र पन्नालाल अपनी खान से बाइक पर सवार होकर घर की तरफ से लौट रहा था। तब केरू रोड पर किसी पिकअप के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे Hospital ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में उसके भतीजे महिपाल सिंह पुत्र पृथ्वीराज राजपुरोहित ने राजीव गांधी नगर थाने में पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। दूसरी तरफ बोरानाडा Police ने बताया कि साडियानाडा की ढाणियां सैनाई लूणी निवासी धनसिंह पुत्र दलपत सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके चाचा 62 वर्षीय चंदनसिंह पुत्र रामसिंह अपनी बाइक लेकर 17 नवंबर को भांडूकलां हाइवे रोड से निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके चाचा को एमडीएम Hospital में भर्ती करवाया गया, मगर अब उनकी मौत हो गई। बोरानाडा Police ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन को सौंपा।
(Crimes Of India) / सतीश

