व्यापारी रमेश ईनाणी पर फायरिंग का आरोपित, पिस्टल व कारतूस बरामद

चित्तौड़गढ़ Police  ने व्यवसाई की Murder  के मामले में आरोपित Arrested ।

चित्तौड़गढ़, 12 नवंबर (Crimes Of India) । शहर में मंगलवार को व्यापारी रमेश ईनाणी की गोली मार कर Murder के मामले में कोतवाली चित्तौड़गढ़, सदर चित्तौड़गढ़, साइबर सेल व डीएसटी ने अज्ञात हमलावर को Arrested कर लिया है। Police ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

Police अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सिटी पेट्रोल पम्प के पास व्यापारी रमेश ईनाणी पर अज्ञात बाइक सवार ने जान से मारने की नीयत से Firing की थी। इसमें गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में ईलाज के दौरान ईनाणी की मृत्यु हो गई। रमेश ईनाणी के पुत्र की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज किया गया। मामले में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी चित्तौड़गढ़ विनय चौधरी के नेतृत्व में जिले से थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़, थाना कोतवाली चितौड़गढ़, साईबर सेल, डीएसटी चित्तौड़गढ़ की विभिन्न टीमो का गठन किया। इन टीमों ने ह्यूमन इंटेलीजेंस का प्रयोग कर अज्ञात हमलावर को नामजद किया। संयुक्त टीम ने इसकी पहचान मनीष कुमार उर्फ कमल पुत्र हीरालाल दुबे निवासी चितईपुर, पोस्ट सुन्दरपुर, हिन्दू विश्व विधालय वाराणसी जिला वाराणसी (उतर प्रदेश) के रुप में की। इसे सूरजपोल से गोपालनगर की ओर आने वाले रास्ते पर बाइक सहित दस्तियाब किया गया। उपचार के दौरान रमेश ईनाणी की मृत्यु हो जाने से Post Mortem करवाया जाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनो को सिपुर्द की। मामले में आरोपी मनीष कुमार दुबे को पूछताछ के बाद Arrested कर न्यायालय में पेश कर 18 नवंबर तक का Police रिमाण्ड पर लिया है। आरोपित की सूचना पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए। आरोपित मनीष कुमार दुबे से अनुसंधान जारी है।

—————

(Crimes Of India) / अखिल

Leave a Comment

Read Next