फकिराग्राम में पुलिस की कार्रवाई, दो जुआरी गिरफ्तार

फकिराग्राम के लस्करपारा चान्दामारी में Police  की कार्रवाई, दो जुवारी Arrested ।

कोकराझाड़ (असम), 07 नवम्बर (Crimes Of India) । असम में कोकराझाड़ जिले के फकिराग्राम Police चौकी अंतर्गत फकिराग्राम के लस्करपारा चन्दामारी क्षेत्र में फकिराग्राम Police चौकी के प्रभारी कौशिक दलै के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में दो जुआरियों को Arrested किया गया।

Police ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए दोनों जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। Police ने उनके कब्जे से जुआ में इस्तेमाल होने वाले सामान, नगद राशि, एक Motorcycle और एक चारपहिया वाहन जब्त किया। Arrested जुआरियों की पहचान फकिराग्राम और बिलासीपारा के निवासियों के रूप में की गई है।———————–

(Crimes Of India) / किशोर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next