
कूचBihar , 20 नवंबर (Crimes Of India) । जिले में सिताई सीमांत पर कांजजलिकुरा इलाके में सिताई Police और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जॉइंट फोर्स ने बड़ी संख्या में गांजे के पेड़ों को नष्ट कर दिया है। गुरुवार को Police और बीएसएफ की एक स्पेशल टीम ने इलाके में अभियान चलाया गया। इसके बाद करीब 16 बीघा ज़मीन पर फैले गांजा के पेड़ों की पहचान की गई। बाद में उन्हें एक-एक करके ट्रैक्टर की मदद से काट दिया गया। नियमों के मुताबिक पेड़ों को जलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस बॉर्डर इलाके में लंबे समय से गांजा की खेती के आरोप लग रहे थे। दर्ज तस्करों की एक्टिविटी बढ़ने की आशंका के चलते जॉइंट टीम ने एहतियात के तौर पर यह ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस घटना में किसी को Arrested नहीं किया गया है। Police ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस खेती में कौन-कौन शामिल है।
(Crimes Of India) / सचिन कुमार

