पुलिस ने 8 फरार अपराधियों को किया गिरफ्तार

Arrested  Criminal

नवादा,27 नवंबर (Crimes Of India) ।नवादा जिले के सिरदला Police ने लगातार कार्रवाई करते हुए गुरुवार को अलग–अलग मामलों में कुल आठ आरोपियों को Arrested कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर Police टीम ने कार्रवाई की ।।कार्रवाई के तहत सिरदला थाना कांड संख्या 427/25 के तहत की गई। पांडेढ़ीह गांव के बालेश्वर रविदास के पुत्र नीतीश कुमार, कसियाडीह के तापो राजवंशी के पुत्र नीतीश कुमार और उमेश राजवंशी के पुत्र रंजन कुमार को सिरदला बाजार से Arrested किया गया। गुप्त सूचना पर एसआई जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जहां तीनों आरोपी 30 लीटर देशी शराब के साथ पकड़े गए। उनके पास से एक Motorcycle भी जब्त की गई।

Police ने थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में छापेमारी की। यहां भी गुप्त सूचना के आधार पर जयप्रकाश महतो की टीम ने 80 लीटर अवैध शराब के साथ राजो साव के पुत्र रणजीत साव को Arrested किया।

थाना कांड संख्या 429/25 में बंशीटाड़ गांव में शराब पीकर हंगामा और मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया। शिकायत टुन्नी कुमारी, पुत्री कृष्णा मांझी, ने दर्ज कराई थी। आरोपितों में रामप्रवेश कुमार, बसंत कुमार तथा रजौली थाना क्षेत्र के गैरवा गांव के मुकेश कुमार शामिल हैं।

थाना कांड संख्या 420/25 के तहत मारपीट के एक पुराने मामले में भी कार्रवाई की गई। गोरियाडा गांव में दीपक राजवंशी की पत्नी से मोबाइल पर बातचीत को लेकर विवाद बढ़ा और मारपीट हुई। छह नामजद तथा चार–पांच अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है। इसी मामले में Police ने बासुदेव राजवंशी के पुत्र नंदलाल राजवंशी को Arrested कर नवादा न्यायालय भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

Leave a Comment

Read Next