पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश काे किया गिरफ्तार

इनामी अभियुक्त

उरई, 20 नवंबर (Crimes Of India) । Police अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देश पर थाना डकोर Police ने 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को Arrested किया है। अभियुक्त चार आपराधिक मामलों में वांछित है।

गुरुवार को थाना डकोर Police अपने थाना क्षेत्र में ‘रोकथाम अपराध’ के तहत एक विशेष ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर Police की एक टीम ने कोटरा-उरई मार्ग पर स्थित ग्राम टिमरो के पुल के नजदीक तत्काल पहुँचकार एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया। जब Police ने उस व्यक्ति की पहचान की जाँच की तो पता चला कि वह गोविन्द उर्फ गोलू राजपूत (उम्र 22 वर्ष), पुत्र पप्पू राजपूत, निवासी ग्राम गौती, थाना एरच, जिला झांसी का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि संदिग्ध व्यक्ति थाना डकोर में पहले से ही पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित था और उसके सिर पर 25,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि Police रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त गोविन्द पर झांसी जिले के अलावा जालौन जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं अभियुक्त को Arrested करने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-for-assault-on-anganwadi-worker/"class="relpost-block-single" >

आंगनबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट का Trial दर्ज

Bihar के शिवहर में Police और उड़न दस्ता की संयुक्त कार्रवाई में 62 लाख नकद बरामद

देसी शराब की 24 पेटी के साथ व्यक्ति Arrested

Leave a Comment

Read Next