पुलिस ने लालपानी बाईपास पर 82.87 ग्राम चरस के साथ युवक को दबोचा

Fir

शिमला, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । शिमला Police ने रविवार देर रात लालपानी बाईपास स्लॉटर हाउस के पास गश्त के दौरान 27 वर्षीय जितेंद्र कुमार (निवासी खलिनी, शिमला) को 82.870 ग्राम चरस के साथ Arrested किया।

थाना सदर Police की टीम ने गस्त के दाैरान देखा कि एक युवक Police को देखकर घबरा गया और अपने हाथ में पकड़ी थैली झाड़ियों की ओर फेंक दी। Police ने शक के आधार पर युवक को तुरंत पकड़ लिया और थैली की तलाशी ली। तलाशी के दौरान थैली से 82.870 ग्राम चरस बरामद हुई।

Police ने मौके पर युवक की पहचान जितेंद्र कुमार (उम्र 27 वर्ष), निवासी खलिनी, शिमला के रूप में की है। Police के अनुसार बरामद चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को Arrested कर लिया गया है। थाना सदर में आरोपी के खिलाफ NDPS ACT की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Police के एक अधिकारी ने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। आने वाले दिनों में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरामद नशे के नेटवर्क और सप्लाई चेन को खंगालने के लिए Police आरोपी से पूछताछ कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/grp-arrested-the-accused-wanted-in-theft-case/"class="relpost-block-single" >

चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपित काे जीआरपी ने किया Arrested

तीन ड्रग्स तस्कर Arrested

बलरामपुर : इलाज की बात पर भड़का पति, फावड़े से पत्नी की बेरहमी से Murder , आरोपित जेल दाख‍िल

Leave a Comment

Read Next