
नई दिल्ली, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । दिल्ली Police की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के मिराज रेलवे स्टेशन पर दर्ज चोरी के मामले में वांछित पांच कुख्यात आरोपितों को आईजीआई एयरपोर्ट से Arrested किया। यह कार्रवाई 30 नवंबर को उस समय की गई जब गोवा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में इन अपराधियों के सफर करने की सूचना क्राइम ब्रांच को मिली थी।
क्राइम ब्रांच के Police उपायुक्त संजीव यादव के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम एयरपोर्ट पहुंची और निगरानी के बाद पांचों आरोपित हवा सिंह, अमित कुमार, कुलदीप, अजय और मोनू—को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से 177 ग्राम चांदी के गहने बरामद हुए, जिन्हें इन्होंने अन्य यात्रियों से चोरी करने की बात स्वीकार की।
ये सभी आरोपित ट्रेन यात्रियों के बैग और सामान से सोना, नकदी और कीमती वस्तुएं चोरी करने वाले एक सक्रिय और बदनाम गिरोह के सदस्य हैं। इनके खिलाफ 26 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण की चोरी की शिकायत थी। पूछताछ में चार आरोपिताें ने इस वारदात में शामिल होने की बात कबूली। जिसके बाद उन्हें बीएनएसएस की धारा 35 में Arrested किया गया और संबंधित Police अधिकारियों को सूचित कर दिया गया।
Police उपायुक्त के अनुसार क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई उन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी चोट मानी जा रही है, जिनमें यह गैंग लंबे समय से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाता था।
—————
(Crimes Of India) / कुमार अश्वनी

