करोड़ों का ऋण चुकता ना करने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋण चुकता ना करने पर Arrested ी

सोलन, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला सोलन के तहत सुबाथू Police ने दो करोड़ 66 लाख रुपये ऋण चुकता ना करने पर सोमवार को Arrested किया गया है । कोर्ट ऑफ कलेक्टर कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को- ओपरेटिव सोसाइटीज सोलन द्वारा 3 अक्टूबर को भूपेश गर्ग पुत्र नरेश गर्ग निवासी आड़त बाज़ार सूबाथू तहसील व जिला सोलन के विरूद्ध 75(ए) लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 के तहत Arrested ी वारन्ट जारी किया गया था । जिसके अनुसार भूपेश गर्ग द्वारा गैर कृषक ऋण व बचत सहकारी सभा सूबाथू से ऋण लिया था । जिसे वह तय सीमा के भीतर वापिस करने में नाकाम रहा । इस बाबत उसे सोसायिटी द्वारा डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था । जिसकी ब्याज सहित कुल देनदारी 2,66,39,483/ रूपए बनती है I

इस देनदारी को ना चुकाने पर भूपेश के विरुद्ध सह सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सोलन कोर्ट लोन रिकवरी का मामला में चलाया गया तथा भूमेश गर्ग को कोर्ट द्वारा बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे परन्तु यह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था जिस पर कोर्ट ऑफ कलेक्टर कम-असिस्टेंट रजिस्ट्रार को- ओपरेटिव सोसाइटीज सोलन द्वारा इसके विरुद्ध Arrested ी वारंट जारी किया गया था । जिसकी अनुपालना करते हुए सोमवार को उक्त मामले में संलिप्त आरोपी भूपेश गर्ग पुत्र नरेश गर्ग निवासी आड़त बाज़ार सूबाथू जिला सोलन को सुबाथू Police चौकी की टीम द्वारा गिरफतार किया गया और उसे सहायक पंजीयक सभायें सोलन के कोर्ट में पेश किया जा रहा है I जहां से फैसला आने के बाद आगामी कारवाई अमल में लाई जाएगी । —————

(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-for-murder-of-a-young-man-who-went-into-quarrel-in-chaitdu-of-dharamshala-arrested-accused/"class="relpost-block-single" >

धर्मशाला के चैतडू में झगड़े में चली गई युवक की जान, Murder का मामला दर्ज, आरोपी Arrested

11 लाख के आभूषण चोरी मामले का Police ने किया पटाक्षेप, दो लोग Arrested , आभूषण भी बरामद

बारादरी में गुंडागर्दी पर बड़ी कार्रवाई, मंत्री के रिश्तेदारों पर एसएसपी ने कसा शिकंजा

Leave a Comment

Read Next