
नवादा,11 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।नवादा जिले के Police अधीक्षक के निर्देश पर साइबर अपराधियों की Arrested ी को लेकर एक टीम का गठन कर शनिवार को 4 साइबर अपराधियों को Arrested कर लिया गया।
उक्त टीम पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में गठित की गई थी। टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेगराजपुर गांव स्थित बगीचा के पास से छापेमारी कर दो साइबर Criminal को Arrested किया गया। जबकि कई साइबर Criminal Police को देखते ही भागने में सफल रहा।
Arrested साइबर Criminal की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत दोसुत पंचायत स्थित राजु कुमार व नीरज कुमार के रूप में किया गया.जिसके पास से तीन एन्ड्राइड मोवाइल,एक कीपैड मोवाइल व तीन पन्ने का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है।
ये बातें पकरीबरामां एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने शनिवार को वारसलीगंज थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।उन्होंने बताया कि Arrested साइबर Criminal ने रिलायंस फाइनेंस एवं अन्य कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता है।
घटनास्थल से बरामद मोवाइल में तीन नम्बर फर्जी पाया गया है.वहीं एक मोवाइल नम्बर का एनसीआर पर शिकायत दर्ज है।
इधर वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 207/25 में फरार नामजद अभियुक्त को भी Police ने ही Arrested किया। ठगी मामले में ही फरार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसमा पंचायत स्थित टाटी मीरविगहा गांव निवासी गणेश तांती व लवकुश कुमार को Police ने Arrested किया।
Arrested सभी अभियुक्तों को Police ने शनिवार को जेल भेज दिया.प्रेसवार्ता के दौरान प्रशिक्षु एसडीपीओ पीयूष अग्रवाल,थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी मौजूद थे।
—————
(Crimes Of India) / संजय कुमार सुमन

