
संभल, 8 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के संभल जिले के साधुमणि गंगा घाट किनारे जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में Police ने छह आरोपितों को Arrested किया है। इस घटना में 14 ग्रामीण घायल हुए हैं। Police ने कुल 17 नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।
मामला जिले में गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जुनावई थाना के साधुमणि गंगा घाट से आगे खादर इलाके का है। गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य और संत नगर के ग्रामीणों के बीच गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे विवाद हुआ। गांव संत नगर निवासी अंतराम पुत्र साहब सिंह और गांव खिरकबारी टप्पा वैश्य निवासी दानवीर पुत्र चरण सिंह के बीच जमीन जोतने को लेकर टकराव हुआ था। थाना प्रभारी मेघपाल सिंह ने बताया कि रूपकिशोर, सोपाली, हीरा (निवासी संतनगर) और बबलू, भुवनेश, अंकित (निवासी खिरकबारी टप्पा वैश्य) को Arrested कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Police ने दरोगा संदीप कुमार की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पक्ष से अंतराम पुत्र साहब सिंह, हीरा, तोताराम, राजेश, रुपकिशोर, सौपाली पुत्र अंतराम, भगवानदास और रामदास पुत्र बिजेंद्र (निवासी रामनगर टप्पा वैश्य) को नामजद किया गया है। दूसरे पक्ष से दानवीर पुत्र चरण सिंह, दीपक, भुवनेश, राजीव, बब्लू पुत्र अनार सिंह, अंकित पुत्र शिशुपाल, अनेक सिंह, अनार सिंह पुत्र ज्ञान सिंह और संकित पुत्र ऋषिपाल सहित 14 अज्ञात लोगों पर बीएनएसएस की धारा 191(2), 191(3), 190, 109(1), 352, 351 (3) और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
(Crimes Of India) / Nitin Sagar

