
उरई, 03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद जालाैन में एट थाना Police ने शुक्रवार काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश काे Arrested किया है।उसके खिलाफ एट थाना में पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था।
Police अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि Arrested आरोपित जाकिर शेख नाथन अछनेर जनपद आगरा का रहने वाला है। उसके खिलाफ जालौन समेत आगरा में आधा दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये के इनाम घाेषित है। आरोपित जाकिर फिश फूड के नाम से गौमांस की तस्करी करता था। वह अपने गैंग के साथ मिलकर गौ माताओं की Murder कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए गौमांस की तस्करी करता था। Police ने आरोपित को Arrested कर जेल भेज दिया है।
—————
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

