गोली मारने के मामले में वांछित बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

H

इटावा, 08 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में बीते छह अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीबाग में युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को Police ने मुठभेड़ में Arrested किया है। मुठभेड़ में Police की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया बीते छह अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीबाग में एक युवक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद Police ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी और मामले में वांछित आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में बीती रात Police बदमाशों की तलाश में टिक्सी मंदिर तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी Police को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित चल रहे राजन उर्फ गुड्डन उर्फ माया बाइस ख्वाजा तिराहा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।

सूचना मिलने पर Police ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया Police को देखकर बदमाश राजन उर्फ गुड्डन भागने लगा Police टीम ने बदमाश का पीछा किया Police को अपने पीछे आता देख बदमाश ने Police टीम पर Firing करना शुरू कर दी आत्मरक्षा में Police टीम ने भी Firing की इस दौरान Police की गोली बदमाश राजन उर्फ गुड्डन के पैर में लगी और वह घायल हो गया Police ने घायल बदमाश को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया है। Arrested बदमाश के पास से Police ने एक तमंचा दो जिंदा दो खोखा कारतूस बरामद किए है। Police कानूनी कार्यवाही कर रही है।

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next