पुलिस ने महिला की हत्या के दाे आरोपिताें काे किया गिरफ्तार

घटना की विवरण में प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए डीसीपी शशांक सिंह

लखनऊ, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में मिली महिला के अज्ञात शव के मामले का Police ने खुलासा कर दिया है। पहचान अलीगंज निवासी रेखा गुप्ता के रूप में हुई। बुधवार को Police ने घटना में शामिल दो आरोपिताें कानपुर निवासी देवेंद्र सिंह और सैरपुर निवासी सूरज पाल को Arrested कर लिया है।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के बताया कि Police टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच करने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों को चिन्हित किया। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बुधवार को दो आरोपिताें को विनीत खंड सब्जी मंडी से Arrested किया गया है। Arrested आरोपिताें की पहचान देवेन्द्र सिंह (24) निवासी कटरी, जनपद कानपुर नगर, हाल पता म्यारी सब्जी; और सूरज पाल (24) पुत्र राम स्वरूप पाल, मूल निवासी कमलाबाद बरौली सैरपुर, हाल पता पानी की टंकी, विशाल खंड-2 गाेमतीनगर के रूप में हुई।

—————

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Leave a Comment

Read Next