पुलिस ने पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्टरी पकड़ी, दो गिरफ्तार

बरामद पटाखे

बांदा, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दीपावली त्योहार के मद्देनजर Police पटाखाें के अवैध काराेबार के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में Uttar Pradesh के बांदा जनपद की थाना कोतवाली देहात Police ने बीती देर रात मंगलवार काे एक अवैध पटाखा फैक्टरी में छापा मारा। मौके से दो आराेपिताें काे Arrested करते हुए फैक्टरी से भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित पटाखा, सामग्री, विस्फोटक रासायनिक पदार्थ आदि बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने बुधवार को बताया कि सात अक्टूबर की बीती रात थाना कोतवाली Police चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम गुरेह अंतर्गत एक खेत में बने कमरे में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। Police टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध पटाखा निर्माण फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान बिसंडा थाना के हस्तम निवासी अवधेश वर्मा और खुरहण्ड निवासी मोनू सेन को Arrested किया गया है। अवैध पटाखा फैक्टरी से भारी मात्रा में बनी आतिशबाजी और पटाखा बनाने की सामग्री बरामद की गई है।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में आराेपिताें से पता चला है कि वे दीपावली के त्योहार से पूर्व पटाखा बाजारों में अवैध रूप से पटाखों की आपूर्ति करने की तैयारी में थे। इस संबंध में Police गहनता से जांच कर रही है। Police अब इस बात का पता लगा रही है कि पटाखा बनाने की अवैध सामग्री वे कहां से लाते थे। इस नेटवर्क में कौन-कौन लाेग शामिल हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।—————-

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next