मंडी, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले की पधर थाना Police ने 29 सितंबर को कटिंडी गांव से लगभग 11 लाख कीमत के आभूषण चोरी मामले का पटाक्षेप कर दिया और इस मामले में दो चोरों को Arrested करके जिसे इन्हें बेच दिया था उससे बरामदगी भी कर ली है। Police अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि इस चोरी का पता लगाने को लेकर एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन उपमंडलीय Police अधिकारी पधर देव राज की अगुवाई में किया गया था। इसमें उपनिरीक्षक शौरभ ठाकुर, थाना प्रभारी एवं एएसआई गजेंद्र पाल, प्रभारी Police चौकी कमांद को शामिल किया गया था। इस टीम ने चोरी मामले की विभिन्न कोणों से जांच को आगे बढ़ाया और सात दिन में ही दो लोगों घनश्याम पुत्र जीवा नंद बल्ह मंडी व चेतन शर्मा पुत्र जीवन लाल निवासी पधर को Arrested कर लिया।
चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकल, औजार व एक सोने का मंगलसूत्र भी इनसे बरामद किया गया। Police अधीक्षक ने बताया कि अदालत में पेश करके इनका रिमांड हासिल किया और फिर पूछताछ के दौरान में इन्होंने बताया कि चोरी का यह माल उन्होंने परवीन कुमार उर्फ विक्की निवासी ओलिंडा तहसील नयना देवी जिला बिलासपुर को बेचा है।
इस पर मंगलवार को Police ने परवीन कुमार के घर पर छापा मारा और वहां से एक सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके सोने के, एक नेकलेस गोल्ड प्लेटेड, तीन जोड़ी चांदी की पायल व एक जोड़ी चांदी के बिच्छू बरामद किए जिनकी कीमत लगभग साढ़े 10 लाख है। Police इन चोरों से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है। इस बड़ी चोरी में आरोपियों को पकड़ना पधर थाना व जिला Police की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
—————
(Crimes Of India) / मुरारी शर्मा

