पुलिस ने 46.70 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

स्मेक के साथ Arrested

सहरसा, 22 नवंबर (Crimes Of India) ।

Bihar में सहरसा

जिले के बख्तियारपुर थाना Police ने शनिवार को छापेमारी कर स्मैक के साथ दो तस्कर को Arrested किया है। Police ने एक बाइक भी जब्त किया है।

इस संबंध में शनिवार को बख्तियारपुर थाना में मीडिया से बातचीत के दौरान एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक सरडीहा से भौरा गांव की ओर शराब लेकर जा रहा है। जिसे त्वरित कार्रवाई कर पकड़ा जा सकता है।

सूचना के सत्यापन उपरांत थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित दारोगा रामनाथ पासवान को छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद दारोगा रामनाथ पासवान ने दल बल के साथ सिमरी बख्तियारपुर- बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग भीखा गाछी के समीप पहुंचे की बाइक सवार दो युवक Police गाड़ी को देखकर तेजी से भागने लगा। भाग रहे बाइक सवार युवक को Police ने खदेड़ कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे बैठे एक युवक के पास से Police ने स्मैक बरामद किया। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ शुभम वर्मा को नियुक्त किया गया।

सीओ ने अपने साथ नाप तौल मशीन के साथ पहुंचे और जब स्मैक को मापा गया तो कुल 46.70 ग्राम स्मैक पाया गया। Police को पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर ने अपना नाम सलखुआ थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव निवासी कैलाश पासवान के पुत्र गदर कुमार और दूसरा बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भौरा गांव के निवासी ललन कुमार के पुत्र सोनू कुमार बताया। इन संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए शनिवार को सहरसा न्यायालय भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार, दारोगा मुकेश कुमार सहित अन्य Police बल मौजूद रहे।

(Crimes Of India) / अजय कुमार

Leave a Comment

Read Next