पुलिस ने 52 किलो 435 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Arrested  आरोपी

कटिहार, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला के नगर थाना Police ने मादक पदार्थों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की है। Police ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 52 किलो 435 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को Arrested किया है। Arrested तस्करों की पहचान ललन साह और संतोष कुमार ठाकुर के रूप में हुई है।

Arrested अभियुक्तों में ललन साह (38 वर्ष) पिता राजेंद्र साह ग्राम मरंगी थाना मनसाही जिला कटिहार और संतोष कुमार ठाकुर पिता स्व. सीताराम ठाकुर ग्राम कबिलासी थाना सौरबाजार जिला सहरसा शामिल हैं। बरामद सामानों में 52 किलो 435 ग्राम गांजा, एक मोबाईल और नगद 4,500 रुपये शामिल हैं। Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विनोद सिंह

Leave a Comment

Read Next