पुलिस ने युवक को विवादित पोस्टर के साथ दबोचा, भेजा जेल

Arrested  युवक के साथ अदलहाट Police ।

मीरजापुर, 29 सितम्बर (Crimes Of India News) । अदलहाट थाना Police ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित पोस्टरों के साथ एक युवक को Arrested कर जेल भेज दिया।

उप निरीक्षक हंसलाल राम व Police टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरी पशुरामपुर रोड से मोनिस पुत्र रूसतम निवासी शाहपुर को पकड़ा। Police ने उसके कब्जे से 20 छोटे-बड़े और एक बड़ा विवादित पोस्टर बरामद किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन पोस्टरों के जरिए भीड़ जुटाने और धार्मिक उन्माद फैलाने की आशंका थी।

अदलहाट Police ने आरोपित के खिलाफ Trial पंजीकृत कर कार्यवाही की और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/32-thousand-rupees-looted-from-the-driver-of-fruit-laden-dcm-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

फल लदी डीसीएम के चालक से 32 हजार की लूट, Police जांच में जुटी

पत्नी से अवैध संबंध के शक में चाचा ने भतीजे की कर दी Murder

नगर निगम की गाड़ी रोकने पर दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज

Leave a Comment

Read Next