फर्नीचर की दुकान में छिपा रखा था 8 कुंतल अवैध पटाखा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

बारूदयुक्त अवैध पटाखा के साथ आरोपित।

मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । दीपावली व छठ पर्व से पहले जिगना थाना क्षेत्र में Police को बड़ी सफलता मिली है। हरगढ़ बाजार स्थित एक फर्नीचर की दुकान से 8 कुंतल 25 किलो बारूदयुक्त अवैध पटाखा बरामद किया गया है। मौके से दुकान मालिक शनि केशरवानी (26) को Arrested किया गया है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियान का उद्देश्य त्योहारों के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री पर रोक लगाना है।

अपर Police अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में जिगना Police टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर हरगढ़ बाजार में स्थित फर्नीचर दुकान पर छापा मारा। तलाशी में दुकान की ऊपरी मंजिल पर भारी मात्रा में पटाखे का भंडारण पाया गया। Arrested आरोपित ने बताया कि दीपावली व छठ जैसे त्योहारों में अधिक लाभ कमाने की नीयत से उसने दुकान में पटाखों को चोरी-छिपे थोक में बेचने के लिए जमा किया था।

अपर Police अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में Trial दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा गया। कार्रवाई करने वाली Police टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत जिगना Police के अन्य कर्मी शामिल रहे।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fir-for-theft-of-copper-coils-and-oil-by-breaking-the-bases-of-transformers/"class="relpost-block-single" >

ट्रांसफार्मरों के बेस तोड़कर तांबे की कुंडलियां व तेल चोरी, एफआईआर

मादक पदार्थों और हथियार के खिलाफ अररिया Police का अभियान, पांच Arrested

पच्चीस हजार रुपये का इनामिया Arrested , भेजा गया जेल

Leave a Comment

Read Next