पुलिस ने दो किलो 30 ग्राम अवैध गांजे संग युवक को दबोचा

पकड़ा गया अभियुक्त

बांदा, 14 नवम्बर (Crimes Of India) । जनपद में अपराध और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में थाना कमासिन Police ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा बेचने वाले एक युवक को Arrested कर उसके कब्जे से 2 किलो 30 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, कमासिन Police रात्रि गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान Police को सूचना मिली कि मुसीवां दादौं–कमासिन रोड के पास स्थित एक गुमटी में एक व्यक्ति अवैध गांजा बेच रहा है। सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की। तलाशी के दौरान गुमटी में रखी झोरी से बड़ी मात्रा में अवैध सूखा गांजा बरामद हुआ।

Police ने मौके से हिमांशु पुत्र रामसागर, निवासी नेता नगर, थाना बबेरु, जनपद बांदा को Arrested कर लिया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में Trial पंजीकृत करते हुए उसे शुक्रवार को न्यायालय के लिए प्रेषित किया गया।

यह जानकारी शुक्रवार को प्रशांत कुमार त्यागी, चौकी प्रभारी दादौं घाट ने दी। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sirsa-court-typists-body-found-floating-in-the-canal-post-mortem-not-done/"class="relpost-block-single" >

नहर में तैरता मिला सिरसा कोर्ट के टाइपिस्ट का शव, नहीं हुआ Post Mortem

बागपत में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, Murder का आरोप

रिश्वत लेते चकबंदी कार्यालय फरीदपुर का पेशकार रंगे हाथ Arrested

Leave a Comment

Read Next