अवैध शराब पर पुलिस का शिकंजा, तीन तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब पर Police  का शिकंजा, तीन तस्कर Arrested

बेतिया, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए बेतिया Police ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की।

रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लारियां जिरिया माई स्थान के पास छोटी नहर के समीप छापेमारी की गई, जहां से Police ने 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ तीन तस्करों को Arrested किया।

Arrested आरोपियों की पहचान पराऊ टोला गांव निवासी गुड्डू यादव (पिता हरी यादव), दुबवलिया गांव निवासी रामचंद्र मुसहर (पिता युगा मुसहर) और बसवरिया गांव निवासी महंत मांझी (पिता सुखराम मांझी) के रूप में की गई है।

Police ने मौके से शराब निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामान भी बरामद किया है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह तीनों आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Police की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

(Crimes Of India) / अमानुल हक

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-nepalese-and-an-indian-arrested-with-33-grams-of-brown-sugar/"class="relpost-block-single" >

33 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो नेपाली और एक भारतीय Arrested

दादा ही निकला अपने नाती का Murder रा,100 रुपये के लिए घोंट दिया गला

रामपुर और शिमला में चिट्टा व चरस बरामद, तीन Arrested

Leave a Comment

Read Next