पुलिस कांस्टेबल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Police  कांस्टेबल बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 27 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाडी टीम ने कार्रवाई करते हुए Police थाना पनियाला जिला कोटपूतली-बहरोड के Police कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो Police महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी भिवाडी टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई का पुत्र व पुत्री नांगल चौधरी से घर आ रहे थे। तब उनके आगे चल रही अन्य गाड़ी को ओवरटेक करते समय उसके खरोंच आ गई। जिसकी उक्त गाडी वाले ने Police थाना पनियाला में शिकायत कर दी। इसके बाद उनका राजीनामा हो गया। लेकिन Police थाना पनियाला का Police कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने उनका राजीनामा नहीं होने दिया और उनके 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर राजीनामा होने के लिए कहने पर 20 हजार रुपये रिश्वत के देने व नहीं देने पर Trial दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। इस पर एसीबी ने प्राप्त शिकायत पर गोपनीय मांग सत्यापन करवाया और फिर भिवाडी के उप अधीक्षक Police परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए Police कांस्टेबल प्रवीण बागोरिया को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया है।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/20-people-pelted-stones-at-house-to-stop-terror-of-drunkards-in-surats-limbayat-video-goes-viral/"class="relpost-block-single" >

सूरत के लिंबायत में शराबियों का आतंक: रोकने पर 20 लोगों ने घर पर किया पथराव, वीडियो वायरल

सूरत: लिंबायत Police स्टेशन की छत से कूदकर युवक ने की आत्मMurder

तीन शातिर चोर Arrested

Leave a Comment

Read Next