
फिरोजाबाद, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना मक्खनपुर Police की हिरासत से रविवार को भागे दो करोड़ कैश लूट के मुख्य शातिर, 50 हजार के इनामी बदमाश नरेश से रविवार रात Police टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश की मौत हो गई। इस कार्यवाही में एएसपी देहात की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है जबकि इंस्पेक्टर रामगढ़ घायल हुए है। Police अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जीके कंपनी जो कि कैश का बड़ा काम करती है। कंपनी ने बैलेंस का रूपया अपने ड्राईवर से गाडी संख्या GJ 18 EB 9724 से कानपुर से आगरा भिजवाया था। 30 सितम्बर की सुबह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास 02 चार पहिया अज्ञात वाहन सवारों ने गाड़ी को रोककर ड्राईवर साइड वाला शीशा तोड़कर यह कैश लूट लिया था। इस घटना के 6 शातिर बदमाशों नरेश, तुषार, दुष्यन्त, अक्षय, आशीष उर्फ आशू व मोनू उर्फ मिलाप को Arrested किया था। जिनमें मुख्य अभियुक्त नरेश सहित तीन पर 25_25 हजार का इनाम घोषित था। बदमाशों के कब्जे से 01 करोड़ 05 हजार तीन सौ दस रूपये सहित असलाह आदि बरामद हुआ था।
एसएसपी ने बताया था कि शातिर बदमाश नरेश से पूछताछ के बाद रविवार को Police टीम अन्य कैश की बरामदगी के लिए उसे घटना स्थल के पास लेकर पहुंची थी। इसी दौरान वह Police को पेट में दर्द का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी Arrested ी पर डीआईजी आगरा ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। इस शातिर बदमाश की Arrested ी के लिए अपर Police अधीक्षक देहात अनुज चौधरी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया था।
एसएसपी ने बताया कि Police टीम बदमाश नरेश की तलाश कर रही थी तभी रविवार रात हलपुरा अंडरपास एनएच 19 बनीपुरा के जंगलों के पास बदमाश नरेश Police को दिखाई दिया। Police को देखकर बदमाश नरेश ने Police टीम पर Firing कर दी। इस दौरान Police टीम की बदमाश से मुठभेड़ हुई। जिसमें गोली लगने से बदमाश नरेश घायल हो गया। Police ने तत्काल घायल बदमाश नरेश को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला Hospital भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। इससे असलाह बरामद हुए है।मुठभेड़ में एएसपी देहात अनुज चौधरी को बुलेट प्रूफ जैकेट में एक गोली लगी है तथा थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव दुबे घायल है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

