
कोतवाली मोहम्मदाबाद की Police चौकी मदनपुर के पास की घटना
फर्रुखाबाद , 23 नवंबर (Crimes Of India) । फर्रुखाबाद जिले के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र में रविवार की सुबह तेज रफ्तार वैगन आर की टक्कर से बाइक सवार अज्ञात युवक की मौत हो गई। इटावा बरेली हाइवे पर ग्राम मराला के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगन आर ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। चालक बाइक सवार युवक को कुचलता हुआ कार को भगा ले गया।
सूचना पर मदनपुर चौकी इंचार्ज व डायल 112 Police मौके पर पहुंची। Police ने अज्ञात युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के लिए भेज दिया । मृतक युवक की बाइक को ई-रिक्शा पर लाद कर मदनपुर चौकी भेज दिया गया । Police ने दुर्घटना करने कार को मदनपुर Police चौकी के पास पकड़ लिया है। कोतवाल मोहम्मदाबाद कोतवाली के कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि दुर्घटना में मारे युवक की शिनाख्त कराई जा रही है। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
—————
(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

