ऑटो सेल्स कंपनी का एजेंट लाखों लेकर फरार,तलाश में जुटी पुलिस

ग्रोवर ऑटो सेल्स

बरेली, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जनपद में कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्रोवर ऑटो सेल्स एलएलपी में अस्थाई रूप से नियुक्त एक कमीशन एजेंट लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। कंपनी प्रबंधक की तहरीर पर शनिवार काे कोतवाली थाना में आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में Police ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली इंस्पेक्टर सुरेश गौतम ने बताया कि तहरीर के अनुसार अंकित कुमार सक्सेना को कंपनी ने सीएसए कमीशन सेल्स एजेंट के रूप में नियुक्त किया था। कुछ दिन पहले निमित नाम के ग्राहक ने अपनी गाड़ी की डिलीवरी और अंकित के व्यवहार को लेकर जानकारी मांगी। जांच में सामने आया कि ग्राहक ने 1 लाख 31,000 रुपये की बुकिंग राशि सीधे अंकित को दी थी, जो कंपनी के खाते में जमा नहीं की गई। इसके बाद दो अन्य ग्राहकों गीता पाल और अभिनव परमार ने भी 92,000 रुपये दिए थे, जबकि मोहम्मद शकील ने 4,000 रुपये की भुगतान की पुष्टि की। आरोप है कि कुल 2.27 लाख रुपये की रकम आरोपित अंकित ने अपने पास रख ली।

इस संबंध में फर्म प्रबंधक का कहना है कि आराेपित अंकित की बहन प्राची सक्सेना उर्फ साक्षी की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और तथ्य सामने आने पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।———–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next