खेकड़ा में बंधक युवती को पुलिस ने मुक्त कराया, लव जिहाद का आरोप

खेकड़ा थाने पर घटना को लेकर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता

बागपत, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । जिले के खेकड़ा कोतवाली शहर में Police ने बंधक बना ली गई एक नाबालिक छात्रा को मुक्त कराया है। आरोप है कि युवती को प्रेम जाल में फंसाकर, बहला-फुसला कर घर में बुलाया गया और बंदी बना लिया गया था। उस घर की कुंडी बाहर से बंद थी। शक होने पर जब Police को सूचना दी गई तो उसने आकर छात्रा को बंधन मुक्त कराया है। छात्रा के पिता ने कोतवाली में अपहरण की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि बंधक बनाने वाले युवक दूसरे समुदाय के हैं और वे लव जिहाद गैंग के सदस्य हैं।

सोमवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली एक छात्रा के अपहरण की सूचना मिली। कुछ युवकों ने छात्रा को अपने घर में कैद कर लिया। लेकिन इसकी भनक आस पड़ोस के लोगों को लग गई। जिसकी सूचना खेकड़ा कोतवाली पर दी गई। Police और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन घर के बाहर कुंडी पर ताला लगा था। Police ने अन्य लोगों की मदद से घर की छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर से एक युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने छात्रा के बारे में कुछ नहीं बताया । लेकिन Police ने जब घर की तलाशी ली तो अपह्रत छात्रा को एक आलमारी के अंदर बदहवास हालत में पाया गया।

आरोपित युवक को Arrested कर लिया गया है। वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है जबकि युवती हिन्दू समाज की है। छात्रा के पिता ने खेकड़ा कोतवाली पर अपहरण की तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। खेकड़ा कोतवाली Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। पूरे मामले में और भी कई लोग शामिल हैं जिनका नाम Police के सामने आया है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा का कहना है कि पीडि़ता के पिता की तहरीर पर Trial दर्ज कर लिया गया है, जांच जारी है।

—————

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Leave a Comment

Read Next