बाहरी जनपद से आई पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अल्तमश सहित एक अन्य संदिग्ध को उठाया

अमेठी कोतवाली की फोटो
ले जाती हुई Police
अल्तमश और उसके साथी को Arrested  कर ले जाने की फोटो

अमेठी, 11 नवम्बर (Crimes Of India) । अमेठी Police के सहयोग से रायबरेली Police की टीम ने अमेठी कस्बे के दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों को अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी इलाके से पकड़ा गया। पकड़े गए Historysheeter के खिलाफ अमेठी कोतवाली में 25 मुकदमे दर्ज हैं।

अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर रवि कुमार सिंह ने बताया कि अमेठी कोतवाली के सहयोग से रायबरेली Police और एसओजी (SOG) की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ा। Arrested युवकों में एक की पहचान रायपुर फुलवारी निवासी अल्तमस के रूप में हुई है। इस अल्तमश के खिलाफ अमेठी कोतवाली में ही 25 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। जबकि उसका साथी भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है। अल्तमस रायबरेली जनपद में दर्ज एक आपराधिक मामले में वांछित था। इसके अलावा उस पर अमेठी कोतवाली सहित जनपद के कई थानों में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गौरतलब है कि पकड़े गए युवकों पर स्थानीय लोगों ने पहले भी डराने-धमकाने और मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहने की शिकायत आए दिन Police से किया करते थे। फिलहाल दोनों को रायबरेली Police अपने साथ लेकर गई है, जहां पूछताछ जारी है।

—————

(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sog-tightens-grip-one-more-candidate-arrested-in-si-recruitment-2021-paper-leak/"class="relpost-block-single" >

एसओजी का शिकंजा: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक में एक और अभ्यर्थी Arrested

शिमला में धार्मिक सभा के बर्तन और सामान उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

किसान की Murder में पत्नी प्रेमी संग Arrested

Leave a Comment

Read Next