
जयपुर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना रानोली जिला सीकर Police हेड कांस्टेबल रामनिवास को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम झुंझुनूं को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भतीजे के विरुद्ध Police थाना रानोली में गुमशुदा महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। जिसमें आरोपित के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में Police हेड कांस्टेबल रामनिवास 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। प्राप्त शिकायत पर गोपनीय रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान Police हेड कांस्टेबल रामनिवास की ओर से परिवादी के भतीजे की मदद करने की एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग करना पाया गया। जिसके बाद एसीबी झुंझुनूं टीम के Police उप अधीक्षक शब्बीर खान ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए Police हेड कांस्टेबल रामनिवास को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।
—————
(Crimes Of India)

